डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धमासा में जंगली जानवर ने खेत में काम कर रहे एक युवक को घायल कर दिया। घायल युवक की आवाज सुन आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने युवक की जान बचाई ग्रामीणों का कहना है की शेर या चीते जैसा जानवर था। जिससे गाँव में भय का माहौल है आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। पूरा मामला ग्राम धमासा का बताया जा रहा है जहाँ सुरेंद्र राठौर मूंग के खेत में काम कर रहे थे तभी किसी जानवर जो की रोड पार करके खेत में आया और युवक को घायल कर दिया। अन्य लोगों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई, लोग घबराकर चीखने लगे। उनकी आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने का प्रयास किया। इससे जंगली जानवर खेत के पास लगे बांस के जंगल में घुस गया।
ग्रामीण लवकुश बोरासी ने बताया की वो जानवर चीता था बिल्ली जैसा दिखता था। जो की 3 फुट ऊँचा था और उतना ही लम्बा था। मै उसे देख कर पेड़ पर चढ़ गया तभी जानवर ने सुरेन्द्र पर हमला कर दिया और उसे जमीन पर गिरा दिया। जब मै पेड़ पर से चिल्लाया तो वो सुरेन्द्र को छोड़कर जंगल की और भाग गया। जानवर के हमले से सुरेन्द्र को चोट आई है जिसे एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
सूचना पर वन विभाग की टीम भी गाँव में पहुंची जहाँ उन्होंने गाँव के लोगों से चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों को फोटो दिखा पूछताछ की तो गाँव वालों ने फोटो देख बताया की लकड़बग्घे जैसा जानवर है। वन विभाग की टीम ने बताया की वो चीता या शेर नही लकड़बग्घा ही होगा जिसे अंग्रेजी में हायना कहा जाता है वही होगा। हायना गर्मी के मौसम में उग्र हो जाते हैं। वन विभाग ने कहा कि घायल की हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही टीम को बुला हायना को ढूँढने के लिए सर्चिंग अभियान भी चलाया जाएगा जिससे की ग्रामीण भयमुक्त हो सके।