सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरकुंडा में नल जल योजना के तहत जल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने बताया की विगत एक माह से नल जल योजना के लिए बोरवेल में लगाईं गई मोटर जल गई है। जिससे गाँव में नल जल योजना के लगभग 70 कनेक्शन है जो पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं। ग्रामीणों को मोटर खराब होने से पानी के लिये हैंडपम्पों का सहारा था। परन्तु गर्मी के चलते गाँव में कुल 7 हैण्डपम्प लगे हुए है जिनमे से 6 सूख चुके है वही एक हैण्डपम्प से थोडा बहुत पानी आता है जहाँ से ग्रामीणों को पानी ढोना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच सुदामा बाई इरपाचे ने बताया की गाँव में लगभग 1 माह से नलजल योजना बंद है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है या तो किसी के खेत में बोर है वहां से ग्रामीण पानी ला रहे है या एक हैण्डपम्प थोड़ी बहुत देर चल पा रहा है वहां से पानी ला रहे है। मोटर सुधरवाने के लिए हमने आवेदन भी दिया है परन्तु अब तक मोटर नहीं सुधर पाई है।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ समय पहले ही गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिये शासन ने नल जल योजना के तहत बोर कराया था। बोर उपरांत घरों तक पानी भेजने के लिए पाइप लाइन भी बिछाई गई लेकिन ल जल योजना पंचायत व पीएचई के अधिकारी एवं कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। यह योजना अब शोपीस बन चुकी है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए दूसरों के खेतों के बोरिंग और हेडपंप के भरोसे निर्भर होना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों खासे आक्रोशित है।