2 मोटर साइकिल की आमने सामने भिडंत: नये नवेले दूल्हे की मौत, 3 गंभीर घायल, दोनों परिवारों सहित कहारिया कॉलोनी में छाया मातम2 मोटर साइकिल की आमने सामने भिडंत: नये नवेले दूल्हे की मौत, 3 गंभीर घायल, दोनों परिवारों सहित कहारिया कॉलोनी में छाया मातम
Spread the love

2 मोटर साइकिल की आमने सामने भिडंत: नये नवेले दूल्हे की मौत, 3 गंभीर घायल, दोनों परिवारों सहित कहारिया कॉलोनी में छाया मातम

सिवनी मालवा में शनिवार को करीब 7:30 बजे नगर और भिलट देव के बीच स्थित ग्राम कहारिया के पास नहर पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गई जिसमें एक नये नवेले दूल्हे की मौत मौत हो गई। नगर के दो युवकों ने घायलों को उठाया और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया।

ग्राम कहारिया के पास स्थित कॉलोनी निवासी शिवानी बरखने का विवाह ग्राम झकलाय निवासी अजय के साथ 22 मई को हुआ था। 25 मई की दोपहर दुल्हन शिवानी को उसके पिता कन्हैया लाल बरखने पहली विदा कर कर मायके लेकर आए थे। शिवानी के साथ नया नवेला दूल्हा अजय भी आया था। अजय अपने छोटे साले के साथ नाश्ता लेने भिलट देव जा रहा था कि सामने की और से आ रही एक बाईक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना मे दोनों मोटरसाइकिल के चारों लोग लहूलूहान होकर सड़क पर गिर गए इस दुर्घटना में नए नबेले दूल्हा अजय बामने की मौत हो गई। होशंगाबाद की ओर से लौट रहे शंकर मंदिर के पास निवासी दो गौर बंधुओ ने घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे और घायलों को उठाया और एंबुलेंस को फोन कर घायलों को अस्पताल रवाना किया।

थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर मृतक अजय और उसका छोटा साला अंकित सवार थे जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सुपर पारदी और आकाश पारदी सवार थे इनमें से अजय की मृत्यु हो चुकी है और तीन घायलो का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ऋषि चौबे ने बताया कि एक युवक अजय की मौत हो चुकी है जबकि अंकित बरखने आकाश पारदी और सुपर पारदी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल सुपर पारदी की पत्नी ने बताया कि सुपर इटारसी से अपने लीवर की दवा लेने गए थे जो लौट रहे थे और रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।

एंबुलेंस चालक सायरन के साथ माइक से ट्रैफिक हटाते हुए घायलों को लाये
सिवनी मालवा के बानापुरा मोहल्ला निवासी युवकों ने एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से एंबुलेंस घायलों को लेकर सिवनी मालवा अस्पताल आ रही थी जिसका सायरन बज रहा था किंतु इसके बाद भी ट्रैफिक को देखते हुए एंबुलेंस चालक लाउडस्पीकर के माध्यम से गंभीर मरीज होने की जानकारी देकर लगातार ट्रैफिक हटाने में लगा हुआ था।