शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम से नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने पांच घन्टों में ढूंढ निकाला। थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की 19 मई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले एक ग्राम से नाबालिग बालिका के परिजनों ने शिकायत दराज कराई की उनकी 13 साल की नाबालिग घर से लापता है। जिसे आस पास एवं रिश्तेदारों में तलाश किया परन्तु उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदा के नाबालिक होने के कारण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवपुर में धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
अपहरण की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी विवेक यादव ने पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह को घटना से अवगत कराया जिस पर एसडीओपी राजू रजक के निर्देशन तथा थाना प्रभारी विवेक यादव के नेतृत्व में 03 टीम गठित की गयी। प्रत्येक टीम ने अलग अलग स्थान पर जाकर नाबालिक की तलाश की गयी। तकनीकी तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से नाबालिक का बनापुरा में होना पता चला।
जहा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ़ आर्यन कावरे पिता सुखदेव कावरे उम्र 20 साल नि सहजकुई किराए के मकान में रहता था। आरोपी धर्मेन्द्र के कब्जे से बनापुरा से नाबालिक को दस्तयाब किया गया एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। वही मेडिकल में बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376(3) 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। पूरी कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक विवेक यादव, सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोल्या, महिला आरक्षक रोशनी तिवारी, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, पूनम बिल्लोरे, सतीश कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।