भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन: 3 दिनों में नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आया तो नहर विभाग के एसी का करेंगे पुतला दहनभारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन: 3 दिनों में नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आया तो नहर विभाग के एसी का करेंगे पुतला दहन
Spread the love

भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा सहित क्षेत्र के किसानो ने बुधवार शाम 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम सरोज परिहार को सौंपा। किसानो ने बताया की सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में नहरों का पानी कम कर दिया गया है वही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी 6 घंटे से अधिक नहीं मिल पा रही है। जिससे टेल क्षेत्र में मूंग की फसल ख़राब होने की कगार पर है। किसानो ने चेतावनी भी दी की यदि 3 दिनों में सुधार नहीं होता है तो नाहर विभाग के एसी का पुतला दहन भारतीय किसान संघ द्वारा किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री रामेश्वर जाट ने बताया की भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा ‌ने जो नहरों के पानी की मांग की है यदि उन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ नहर विभाग के सक्षम अधिकारी का पुतला दहन करेगा। साथ ही अन्य तरीके से विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे। जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन में ये की गई मांगे
1- सिवनी मालवा की चारों माइनरों को फुल गेज के साथ चलाया जाए, छोटी माइनरों को भी फुल गेज के साथ चलाए जावे, सभी नहरों में कम गेज के साथ पानी चल रहा है।
2- किसानों को सिंचाई पम्प हेतु 10 घंटे बिजली प्रदान की जाए।
3- चौतलाय फिटर पर घरेलू एवं सिचाई पम्प के लिए बिजली नहीं दी जा रही है शीघ्र सुधार किया जाये।
4- ग्राम बराखड़ कलां, बराखड खुर्द को घरेलु बिजली की सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है जिसे पुनः सिवनी मालवा सब स्टेशन से जोड़ा जाए।
5- हिरनखेडा विद्युत सबस्टेशन निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जावे। किसान ने सब स्टेशन निर्माण हेतु अपनी निजी भूमि 1 एकड दान में दिए हुए वर्ष बीतने पर है पर अभी तक कोई रुपरेखा तैयार नहीं की गई है। लम्बी लाईन होने से आए दिन लाईन फाल्ट होती है जिससे वोल्टेज कि भारी समस्या आ रही है जिसका शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाए।
6- तहसील सिवनी मालवा की कई सहकारी समितियों ने गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ नहीं किया है शीघ्र ही उपार्जन कार्य प्रारंभ करवाया जाए।
7- समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चना एवं गेहूं का भुगतान अभी तक किसानों के खातों में नहीं हुआ है शीघ्र ही भुगतान करवाया जाए। साथ ही गेहू खरीदी कि तारीख बढ़ाई जाए।
8- वर्ष 2024 में ग्रीष्म कालीन मूंग खरीदी सुनिश्चित कर पंजीयन कार्य प्रारंभ किया।