नरसिंह मंदिर में बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी : दान करने के नाम पर सोने की चेन लेकर 2 लोग हुए फरारनरसिंह मंदिर में बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी : दान करने के नाम पर सोने की चेन लेकर 2 लोग हुए फरार
Spread the love

सिवनी मालवा में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है विगत माह नगर के चौक चौराहों से पुलिस अधिकारी बन सोने की अंगूठी सहित अन्य गहनों पर आरोपियों ने हाथ साफ़ किया था जिनमे से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था वही 2 आरोपी अब तक पुलिस की पहुँच से दूर है। बुधवार सुबह सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा के नरसिंह मंदिर से एक बुजुर्ग महिला शीला शर्मा से 2 युवक धोखाधड़ी कर सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पूरे मामले की जानकारी महिला ने अपने बेटे को दी। इसके बाद महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी सिवनी मालवा थाने में दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि मैं मंदिर गई हुई थी तभी दो लोग आए उन्होंने मुझे बोला की हमें मंदिर में पैसे दान करना है उसका संकल्प करा दो। जब मैं संकल्प कराने लगी तभी उन्होंने कहा कोई भी सोने का गहना इस पर रखो, मेरी सोने की चेन नहीं उतर रही थी तब भी उनके द्वारा मुझसे चेन उतरवायी गई और एक कागज की पुड़िया में बांधकर दे दी गई और उन्होंने मुझे पुड़िया देकर भाग खड़े हुए। जब उस पुड़िया को खोल कर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं था। तब मैंने अपने बेटे को बताया बेटे ने उनकी आसपास तलाश भी की पर तब तक वो भाग खड़े हुए थे।

आपको बता दें की सिवनी मालवा में विगत कुछ दिन पूर्व भी उपनगरी बानापुरा के एक सराफा व्यवसायी के यहाँ कस्टम अधिकारी बनकर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे सराफा व्यवसायी की शिकायत पर सिवनी मालवा थाने में मामला दर्ज किया गया था। परन्तु उक्त मामले के आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। अब देखना ये होगा की सिवनी मालवा पुलिस महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों तक पहुँच पाती है या पुराने मामलों की तरह ये भी सिर्फ जांच का विषय बनकर रह जाएगा।