सिवनी मालवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत महुआढाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढांडीवाड़ा में पंचायत की अनुमति बगैर शासकीय जमीन पर तालाब की खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है। नियम कायदों की परवाह किए बगैर विगत कुछ दिनों से लगातार मिट्टी निकालकर सड़क में डालने का काम हो रहा है। तालाब की खुदाई पोकलेन मशीन से की जा रही है साथ ही मिट्टी डंपरों में भरकर जा रही है।
ग्राम पंचायत महुआढाना के सचिव संतोष रघुवंशी ने बताया की कुछ दिन पहले सूचना मिली थी की पोकलेन मशीन से मिट्टी खोद सड़कों पर डाली जा रही है। सूचना मिलने पर मैंने स्वयं जाकर खुदाई को बंद करवाया था। अभी फिर जानकारी मिली है की खुदाई पुनः प्रारंभ कर दी गई है। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी जायेगी।
शासन के निर्देश के अनुसार शासकीय तालाब की जेसीबी पोकलेन मशीन से खुदाई कराने पर भी रोक लगी है। यदि गहरीकरण का कार्य भी होना है तो मनरेगा के तहत कराना है। प्रतिबंधित के बावजूद सड़क ठेकेदार खुलेआम शासकीय तालाब की खुदाई कर मिट्टी ले जा रहा है और पंचायत व गांव वाले मौन है । हालांकि जिस तरह से शासकीय भूमि से पोकलेन मशीन से मिट्टी निकाली जा रही है वो बिना अधिकारीयों की सांठगांठ के संभव नहीं होता है।
