ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: खंडवा जिले के 3 लोगों की हुई मौत नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसाट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: खंडवा जिले के 3 लोगों की हुई मौत नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
Spread the love

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: खंडवा जिले के 3 लोगों की हुई मौत नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

सिवनी मालवा में शनिवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मिनी ट्रक को टक्कर मारते हुए सलकनपुर से लौटकर आ रहे एक बाइक को रौंदते हुए सड़क से नीचे खाई में उतर गया। हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग ट्रक ने नीचे दब गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर सिवनी मालवा थाना प्रभारी उषा मरावी पुलिस बल के साथ पहुंची तथा ट्रक के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की सहायता से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पूरी घटना में बाइक पर सवार चम्पालाल पिता बुद्धू कासदे उम्र 55 वर्ष, निवासी मेढा पानी जिला खंडवा तथा निशा पिता चम्पालाल उम्र 16 वर्ष ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सुदामा उम्र 60 वर्ष को गंभीर घायल अवस्था सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ट्रक चालक बहुत नशे में था। उसने पहले एक मिनी ट्रक को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक चालक को रौंदते हुए सड़क के नीचे खाई में उतर गया। तथा बाइक सवार 3 लोग ट्रक के नीचे ही दब गए। आसपास के लोगों के द्वारा ट्रक चालक को पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया है। वही घटना में मृत हुए 2 लोगों का पीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में तथा एक मृतक के पीएम जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की तीनों मृतक चम्पालाल कासदे, निशा कासदे तथा सुदामा कासदे ग्राम मेढापानी जिला खंडवा, के निवासी है। जो की शनिवार देर रात सलकनपुर से लौट कर आ रहे है थे। जिनकी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतकों का पीएम किया जा रहा है।