सिवनी मालवा उपजेल के सहायक अधीक्षक ऐश्वर्य मिश्रा पर जेल स्टाफ के द्वारा ही कई आरोप लगाए गए थे। जिसकी लिखित शिकायत स्टाफ ने एसडीएम सहित नर्मदापुरम जेल अधीक्षक को भी की थी। जिस पर एसडीएम सरोज परिहार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है जो की जांच कर 3 दिवस में पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम सरोज परिहार को सौंपेंगे।
4 सदस्यीय टीम में नायब तहसीलदार नितिन राय, सहायक आपूर्ति अधिकारी ए.एस. खान, सिवनी मालवा राजस्व निरीक्षक सुमित भाटी तथा दमाड़िया पटवारी देवेन्द्र खंडेरिया को रखा गया है। उक्त टीम उपजेल सिवनी मालवा पहुँच पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच करेगी। साथ ही जिन जेल प्रहरियों द्वारा शिकायत की गई थी उनके बयान भी लिए जायेंगे।
आपको बता दें की सिवनी मालवा उपजेल के स्टाफ ने ज्ञापन के माध्यम से जेलर ऐश्वर्य मिश्रा पर जेल आचार संहिता का पालन नहीं करने, बिना आदेश मुख्यालय छोड़ने, ईद जैसे सतर्कता दिवस पर अनुपस्थित रहने, जेल परिसर में हरे भरे वृक्षों को कटवाने, उन्हें बाहर भेजने, मुलाकात करने वालों से लेनदेन करने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए है। जेल स्टाफ ने सौंपे गए ज्ञापन में जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की भी मांग की है।