लोकसभा चुनाव का बहिष्कार: प्रधानमंत्री सड़क योजना में घटिया निर्माण के कारण ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंप लिया निर्णयलोकसभा चुनाव का बहिष्कार: प्रधानमंत्री सड़क योजना में घटिया निर्माण के कारण ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंप लिया निर्णय
Spread the love

लोकसभा चुनाव से पहले सिवनी मालवा तहसील के अलग अलग गाँवों में चुनाव बहिष्कार की ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी जा रही है। शनिवार को ग्राम खल के ग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में घटिया निर्माण के ठेकेदार पर आरोप लगाए तथा ग्रामवासीयों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन दिया है। ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना की राशि भी निकाल ली गई है। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने आला अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा को भी की थी लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है।

ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें जानकारी देने के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण कार्य घटिया किया जा रहा है। तथा सड़क निर्माण की राशि प्रशासन के आला अधिकारियों की मिली भगत से निकल जा रही है। यह सड़क का काम 15 महीनो से किया जा रहा है। इसकी शिकायत 181 मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पर भी कई बार की गई है। लेकिन आला अधिकारी शिकायतकर्ता को 181 मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत उठाने की सलाह दे रहे हैं।

घटिया निर्माण के चलते ग्राम वासियों को आने-जाने में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार तो गाड़ी रोड पर से फिसल जाती है एवं बड़े हादसे हो जाते हैं। जिसकी जानकारी भी  अधिकारियों को दी गई लेकिन शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्राम खल के समस्त ग्रामवासी इकट्ठे हुए और चुनाव बहिष्कार के लिए तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है। ग्राम वासियों का कहना है कि “रोड नहीं तो वोट नहीं” सबसे पहले ग्राम खल की रोड बनाया जाए उसके बाद ही वोट दिया जाएगा नहीं तो समस्त ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।