लोकसभा चुनाव 2024: मतदान अधिकारी क्रमांक दो एवं तीन का प्रशिक्षण संपन्नलोकसभा चुनाव 2024: मतदान अधिकारी क्रमांक दो एवं तीन का प्रशिक्षण संपन्न
Spread the love

सिवनी मालवा में मतदान अधिकारी क्रमांक दो एवं तीन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया जिसमे मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को जानकारी प्रदान की। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में मतदान अधिकारीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था।

मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से मतदान दल द्वारा प्राप्त की जाने वाली सामग्री, मतदान कर्मियों के आचरण नियम, टेंडर मत, अभ्याक्षेपित मत, दिखावटी मतदान के पश्चात ईवीएम मशीन को सीआरसी करना, मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन दबाना अनिवार्य है ये सब बताया गया। दिखावटी मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान दिवस पर दिखावटी मतदान की प्रक्रिया के दौरान कार्य, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के दायित्वों के निर्वहन के बारे में भी बताया गया।

जिसमें अधिकारी क्रमांक 2 के द्वारा मतदाता रजिस्टर में प्रविष्टि करना, मतदाता को अमिट स्याही लगाना, व मतदाता पर्ची जारी करना, अधिकारी क्रमांक 3 का कार्य मतदाता से पर्ची प्राप्त कर उसकी उंगली में लगी अमिट स्याही को देखना तथा सीयू से बैलेट जारी करना व मतदान प्रकोष्ठ पर ध्यान रखना, कि मतदाता वोटिंग करके ही प्रकोष्ठ से निकले,  सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ओंन प्रशिक्षण दिया गया। तथा ईवीएम मशीन को कनेक्ट करने के बारे में भी बताया गया व लोकसेवकों से  12 क में ईडीसी के आवेदन लिए गए। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल, कमलेश कुमार यादव, मनित कुमार दुबे ने दिया।