सिवनी मालवा के आंवली घाट में आए दिन डूबने की घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार को भी यहां उस समय हादसा हो गया जब भोपाल के महोली से स्नान करने आवली घाट आये एक परिवार के 4 लोग तथा एक उनका दोस्त नहा रहे थे तभी मनीष लोधी नामक युवक गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने गया संजय गुर्जर भी डूबने लगा आसपास के लोगों की मदद से संजय गुर्जर को बचा लिया गया वही मनीष लोधी गहरे पानी में चला गया। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने डायल 100 पर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।
ग्राम हथनापुर निवासी जितेन्द्र टेमरे ने बताया की भोपाल से मनीष लोधी नामक युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ स्नान करने आया था तभी नहाते वक्त वो गहरे पानी में चला गया। आवली घाट के विनोद केवट ने पूरी घटना की जानकारी दी तथा युवक की जाल डालकर तथा गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे डायल 100 पर पदस्थ आरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने बताया की डायल 100 पर सूचना मिली थी की आवली घाट पर एक युवक नहाते समय डूब गया है। जिस पर मौके पर पहुँच युवक के डूबने की सूचना सिवनी मालवा थाने को दी है साथ ही युवक की तलाश की जा रही है।
गड्ढों में जाने के बाद वापस नहीं आता कोई
मृतक युवक के दोस्त ने जब लोगों को इस घटना के बारे में बताया तो स्थानीय गोताखोर लगभग 1 घंटे से तलाश कर रहे है परन्तु अब तक शव का पता नहीं चल पाया है। आंवलीघाट में आए दिन डूबने के हादसे होते हैं। हर साल यहां पर स्नान करते समय कई लोगों की डूबने से मृत्यु हो चुकी है। बताया जाता है कि इस घाट पर इस इतनी गहराई है कि यदि इन गड्ढों में किसी का पैर चला जाता है तो फिर वह वापस नहीं लौट पाता है। यही कारण है कि घाटों पर आए दिन हादसे होते हैं।