सिवनी मालवा तहसील में लोकसभा की आचार संहिता के लगते ही पुलिस के द्वारा जिले की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सिवनी मालवा में शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पगढाल के पास एसएसटी पॉइंट लगाया गया है।
लोकसभा आम निर्वाचन–2024 के दृष्टिगत बनाए गए एसएसटी प्वाइंट का एसडीओपी राजू रजक ने निरीक्षण किया। उन्होंने चेक प्वाइंट के निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम से वाहनों की जांच, पंजी आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए पूरी सजगता और मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जहां शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव अपने दलबल के साथ वाहनों की चेकिंग में लगे हुए थे। थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के लगते ही पुलिस हरकत में आई है। चेकिंग अभियान बड़ी सक्रियता के साथ चल रहा है । जिले की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।