लोकसभा चुनाव 2024: आचार संहिता के चलते RTO ने वाहनों की जांच कर वसूला जुर्मानालोकसभा चुनाव 2024: आचार संहिता के चलते RTO ने वाहनों की जांच कर वसूला जुर्माना
Spread the love

आचार संहिता लागू होने के साथ ही RTO अमला भी सक्रीय हो गया है रविवार को सिवनी मालवा के नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर स्थित बायपास पर नर्मदापुरम आरटीओ निशा चौहान ने स्टाफ के साथ वाहनों की सघन जांच की। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि अवैध हथियार, अवैध नकदी, अवैध नंबर प्लेट, अनाधिकृत हूटर, ब्लैक फिल्म के साथ अन्य दस्तावेजों की सघन जांच आरटीओ विभाग के जांच दल द्वारा जिले के सभी मार्गों पर की जा रही है।

जिसके तहत आज आरटीओ स्टाफ के साथ सिवनी मालवा पहुंचे है। जांच दल के द्वारा लगातार बड़े छोटे वाहनों को रोककर आचार संहिता के मद्देनजर नियम पूर्वक वाहन संचालन तथा अवैध गतिविधि में शामिल न होने की हिदायत दी जा रही है। वही ऐसे चारपहिया वाहन जिन पर अवैध रूप से काली फिल्म लगाईं गई है उन वाहनों से फिल्म निकलवा जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

साथ ही हमारे द्वारा सवारी वाहनों जैसे बस गाड़ी आदि पर मतदाता जागरूकता को लेकर स्टीकर भी चस्पा किये जा रहे हैं। जिससे लोग अधिक से अधिक लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक हो सकें। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान, के साथ आरटीओ विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।