एनएसयूआई ने शहीद दिवस पर दी वीर शहीदों को श्रद्दांजली, ली ये शपथएनएसयूआई ने शहीद दिवस पर दी वीर शहीदों को श्रद्दांजली, ली ये शपथ
Spread the love

सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में शनिवार को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु जैसे शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्घांजलि दी गई और उनके किए गए बलिदान को याद किया गया।

एनएसयूआई पदाधिकारी सचिन यादव ने बताया की आज महाविद्यालाय में शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन किया गया है। साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है “हम भारत के युवा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर उन्हें याद करते हैं। आजादी के ये तीनों नायक देशभक्ति, प्रेम और सामाजिक भाईचारे की मिशाल हैं। भगत सिंह ने एक सपना देखा था जिसके लिए वो फाँसी चढ़ गए। वो सपना था एक ऐसे भारत का जो नफरत से मुक्त हो, जहाँ सब बराबर हो।

मौजूदा सरकार द्वारा एक तरफ सभी सरकारी संसाधनों को अडानी-अम्बानी के हाथों बेचा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ जैसी योजनाएं लेकर आयी है जो देश की सुरक्षा और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड है। हम भारत के लोग आज भगत सिंह की शहादत दिवस पर यह शपथ लेते हैं कि हम करोड़ों युवाओं के सपने तोड़ने वाली अग्निपथ जैसे योजना के ख़िलाफ़ लड़ेंगे। 1.5 लाख चयनित युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाली सरकार से लड़ते रहेगें और अग्निपथ योजना रद्द कराके रहेंगे। हम भगत सिंह के सपनों का भारत बनाएंगे। इस अवसर पर देवेंद्र कुचबंदिया, नरेंद्र गौर, प्रेम, नीरज, दीपक, राज, विनायक, शिवम कीर, रामकृष्ण बकोरिया ,संदीप सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।