नहर के पानी की मांग को लेकर किसानो ने सौंपा ज्ञापन, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनीनहर के पानी की मांग को लेकर किसानो ने सौंपा ज्ञापन, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
Spread the love

सिवनी मालवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनी कला के ग्रामीणों ने नहर विभाग सहित कलेक्टर सोनिया मीणा को ज्ञापन सौंप ग्राम बिसोनी कला में नहर का पानी पहुंचाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया की हम सभी किसानों का खेत भिलाडिया माइनर पर ही है, तथा सभी किसान नहर के पानी पर ही निर्भर है। गर्मीं के चलते ट्यूबवेल सूखने लगे है। हमारी मांग है की भिलाड़िया माइनर में 27 L तक मूंग का पानी दिया जाए। क्योंकि भूमि जल भी नहीं है भिलाडिया माइनर टेल से 10 किलोमीटर ऊपर हम अपनी मांग रहे हैं।

किसानो ने सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी भी दी की यदि जल्द ही प्रशासन के द्वारा भिलाडिया माइनर पर हम किसानों को पानी देने की हमारी मांग को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत बिसोनी कला की भिलाडिया माइनर पूरी सीमेंट की है जिसके पानी भी बेकार नहीं जाता है।

ग्राम बिसोनी के किसान अजीत यादव ने बताया की विगत 5 वर्षों से लगातार हम नहर के पानी की मांग कर रहें है। पर अभी तक प्रशासन के द्वारा ग्राम बिसोनी के किसानो की पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। अभी भी हमें प्रशासन से नहर के पानी के लिए गुहार लगाना पड़ रहा है। इस वर्ष भी यदि मूंग की फसल के लिए नहर का पानी नहीं मिलता है तो मजबूरन हम सभी ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।