सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज प्रारंभ हुआ। जिसमे विधानसभा सिवनी मालवा के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पाली में मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति में दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया। मतदान कर्मियों के आचरण नियम, पीठासीन अधिकारी के दायित्व मतदान, अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन के दायित्व, टेंडर मत, अभ्याक्षेपित मत, दिखावटी मतदान के पश्चात ईवीएम मशीन को सीआरसी करना, मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन दबाना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन की डायरी के बारे में भी बताया गया। सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ओंन प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ईवीएम मशीन को कनेक्ट करने के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण सहायक रिटर्निग अधिकारी सरोज परिहार, तहसीलदार राकेश खजूरिया, नायब तहसीलदार नितिन राय, दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सरोज परिहार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों को बताया कि सभी मतदान कर्मी निर्वाचन के कार्य में गंभीरता बनाये रखें। किसी भी शंका के लिए मास्टर ट्रेनर्स से जानकारी लेकर शंका का निवारण करें। तहसीलदार राकेश खजूरिया ने प्रशिक्षण में मतदान की बारीकियां के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स मनोज सोनी, उमेश धुर्वे, अशोक साहू, मनित कुमार दुबे, प्रकाश व्यास, रजनीश जाटव उपस्थित रहे।