हार्वेस्टर-पिकअप की आमने सामने भिड़ंत, ड्राईवर हुआ घायलहार्वेस्टर-पिकअप की आमने सामने भिड़ंत, ड्राईवर हुआ घायल
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील के ग्राम बाबड़िया के पास नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर हार्वेस्टर-पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे पिकअप का चालक घायल हो गया। भिड़ंत के बाद हार्वेस्टर पलट गया तथा हार्वेस्टर के चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा घायल पिकअप ड्राईवर को निकाला गया।

वही जानकारी मिलते ही शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा हार्वेस्टर को सड़क से हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शी संदीप तंवर ने बताया की मै अपने गाँव बाबड़िया जा रहा था, तभी सामने हार्वेस्टर और पिकअप टकरा गए और हार्वेस्टर पलट गया।

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की ग्राम बाबड़ियाके पास आमने सामने भिड़ंत हुई थी। जिसमे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। हालांकि पूरी घटना में सिर्फ पिकअप के चालक को मामूली चोट आई है। यदि आसपास कोई अन्य वाहन होता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। घायल पिकअप ड्राईवर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया है। हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।