मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील शाखा सिवनी मालवा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार राकेश खजूरिया को सौंपा जिसमे उन्होंने बताया की उपखंड सिवनी मालवा अंतर्गत कार्यरत पटवारी – राजस्व निरीक्षकों के कार्यालय तथा आवास के लिए सिवनी मालवा के पत्थर पुल समीप ग्राम बराखड़ कलां का खसरा संख्या 9 रकबा 0.142 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई थी।
शासन आदेश के उपरांत उक्त भूमि पर कार्यालय का निर्माण होना है। किंतु मीडिया के माध्यम यह संज्ञान में आया है कि नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा उक्त भूमि पर बिना शासन की अनुमति के अतिक्रमण कर व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए वहां पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों के कार्यालय का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
पटवारियों ने बताया की जिस भूमि पर नगरव पालिका निर्माण कार्य कर रही है वो वर्तमान में खसरा अभिलेख के अनुसार भूजल मद में दर्ज है। नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा मध्य प्रदेश शासन के नियमों का उल्लंघन कि जा रहा है। इससे शासन – प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी असुविधा हो रही है। समस्त पटवारियों ने मांग की है की आम नागरिकों तथा शासन प्रशासन की सुविधा के लि उक्त भूमि पर पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों के कार्यालय का निर्माण कार्य कराया जाए।