शनिवार को शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बाबरी के पास स्थित खेत में हुए युवती से दुष्कर्म के मामले में शिवपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को बड़ी छिपानेर थाना गोपालपुर की एक युवती ने अपने परिजनों के साथ शिवपुर थाने पहुँच ग्राम बाबरी के युवक संतोष यदुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की युवती की शिकायत पर आरोपी संतोष यदुवंशी के खिलाफ शिवपुर थाने में आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से उसकी मोटर साइकिल तथा मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपी ने ग्राम बाबरी स्थित एक खेत पर बने टप्पर पर ले जा युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था। आरोपी का मेडिकल करा उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें की पीड़िता ने बताया था की आरोपी संतोष यदुवंशी से उसकी पहचान एक साल पहले नर्मदापुरम में हुई थी जिसके बाद दोनों की आपस में फ़ोन पर बात होने लगी। शनिवार को जब पीड़िता नर्मदापुरम से हरदा जा रही थी तभी उसने संतोष को बताया की वो ट्रेन से हरदा जा रही है। जिस पर आरोपी युवक के द्वारा युवती से कहा की सिवनी मालवा के बानापुरा स्टेशन पर उतर जाना और मेरे घर खाना खाकर जाना। आरोपी युवक बानापुरा स्टेशन युवती को लेने पहुंचा और ग्राम बाबरी के रास्ते में गाड़ी रोक कहा की टप्पर पर खाना बना है यही से खाकर चले जाना। जिसके बाद आरोपी ने उसे खेत पर ले जा, खेत पर युवती के साथ दुष्कर्म किया।