मां सर्वेश्वरी धाम में 11वीं वर्षगांठ पर महाआरती, कन्या भोजन और भंडारे का हुआ आयोजनमां सर्वेश्वरी धाम में 11वीं वर्षगांठ पर महाआरती, कन्या भोजन और भंडारे का हुआ आयोजन
Spread the love

तरुण मेहरा,सेमरी हरचंद- स्टेशन रोड मंडी गेट स्थित मां सर्वेश्वरी मंदिर में मां सर्वेश्वरी की गुरुवार को 11वीं वर्षगांठ मनाई गई इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे से कन्या पूजन,कन्या भोज प्रारंभ हुआ रात्रि 8 बजे से ढोल नगाड़ों की थाप पर महा आरती की गई एवं भजन कीर्तन के साथ भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर समिति के लोगों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से सजा कर मंदिर को अति सुंदर रूप दिया गया। महा आरती में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन माताओं-बहनों ने अपने अपने घर से आंटे के सुंदर दीप बनाकर जगत जननी मां जगदंबा की महा आरती में सम्मिलित होकर पूजन की इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।