सेमरी हरचंद- पीपल चौक से रेलवे स्टेशन गुरमखेड़ी तक डिवाइडर युक्त सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है जो प्रशासन की अनदेखी एवं ठेकेदार की लेट लतीफ के कारण डेढ़ माह से गति नहीं पकड़ पा रहा है। जिस स्पीड से सड़क का काम शुरू हुआ था ग्रामीण समझ रहे थे कि यह काम कुछ महीनो में ही कंप्लीट हो जाएगा। परंतु विगत 5 जनवरी से ठेकेदार द्वारा पीपल चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है परंतु इन डेढ़ माह में केवल सड़क के एक और खुदाई होकर गिट्टी भरने का कार्य ही किया गया है, उससे आगे का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।
सड़क की साइड खुदाई एवं गिट्टी भरने के बीच के दिनों में अनेक नल कनेक्शन क्षतिग्रस्त हुए एवं गिट्टी भरने के पश्चात लिंक सड़कों पर ग्राम वासियों के वाहन गिर रहे हैं, जिससे लोग चोटिल भी हो रहे हैं। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राम प्रसाद शर्मा से बात करनी चाहि तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर आ रहा था। सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीण एवं राहगीरों को भी अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परंतु संबंधित विभाग द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ठेकेदार भी इस काम को धीमी गति से कर रहे हैं।
