बाबा रामदेव का अवतरण दिवस: दर्शन करने बाबा रामदेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, अव्यवस्था से लगा लम्बा जामबाबा रामदेव का अवतरण दिवस: दर्शन करने बाबा रामदेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, अव्यवस्था से लगा लम्बा जाम
Spread the love

सिवनी मालवा में भाद्रपद को दूज पर बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर स्थानीय भीलट देव मंदिर के पास स्थित रामदेव बाबा मंदिर में गुरूवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामदेव बाबा के दर्शन करने पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालु पैदल ही बाबा को चढ़ाने के लिए निशान लेकर बाबा रामदेव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। दोपहर तक इतनी भीड़ बढ़ गई की नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। वही जाम में लगभग 1 घंटे तक एम्बुलेंस भी फंसी रही।

रामदेव बाबा के दर्शन के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। लोग पैदल ही अपने घर से निकलकर बाबा रामदेव के दर्शन करने भीलट देव पहुंच रहे हैं। गुरूवार सुबह श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली, जो कि सिवनी मालवा से भीलट देव स्थित रामदेव बाबा मंदिर पहुंची। यात्रा के स्वागत और विश्राम के लिए जगह-जगह इंतजाम भी किए गए थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस बल भी तैनात किया गया था। भीलट देव में हर साल बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर इस तरह का मेला आयोजित किया जाता है।

नगर पालिका अध्यक्ष रीतेश जैन ने बताया की प्रशासन की लापरवाही से पूरे मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है। जाम में लगभग 1 घंटे तक एम्बुलेंस भी फंसी रही जिसे जैसे तैसे निकलवाया गया। जब प्रशासन को पहले से पता था की यहाँ बड़ी संख्या में भीड़ दर्शन करने के लिए पहुँचती है तो पहले से व्यवस्था करना था।