केले से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: 1 युवक की मौत, लगभग 1 घंटे के मशक्कत के बाद युवक के शव को निकाला गयाकेले से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: 1 युवक की मौत, लगभग 1 घंटे के मशक्कत के बाद युवक के शव को निकाला गया
Spread the love

सिवनी मालवा बायपास पर सोमवार सुबह मिनी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। और बाइक सवार को घसीटते हुए ट्रक सड़क से नीचे पलट गया तथा बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे ही दब गया। वही युवक की बाइक ट्रक के चक्कों में फंसी हुई दिखाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही ट्रक का ड्राईवर स्वयं ही सिवनी मालवा थाने पहुँच गया। ड्राईवर से घटना की जानकारी मिलते ही सिवनी मालवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा केले के ट्रक को खाली करवा लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से ट्रक को खड़ा करवाया गया। तो ट्रक के नीचे युवक दबा हुआ दिखाई दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक के शव को निकाल वैकुण्ठ रथ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ युवक के शव का पीएम किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सिवनी मालवा के ग्राम खल का निवासी बताया जा रहा है जो की किसी कार्य से शिवपुर जा रहा था तभी बराखड बायपास चोराहे के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे युवक की मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने बताया की पिछले 15 दिनों में ये चौथा हादसा है ग्रामीणों की मांग है की बायपास चौराहे पर ब्रेकर बनाए जाए क्यूंकि बायपास पर पेड़ झाड लगे होने के चलते बराखड से आने वाले वाहन चालकों को बायपास से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते है। जिससे यहाँ पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की ट्रक ड्राईवर ने थाने पहुँच घटना की जानकारी दी थी जिसके बाद ट्रक को खाली करवा खड़ा करवाया गया है। हादसे में ग्राम खल के एक युवक की मौत हो गई है।