शासकीय कुसुम महाविद्यालय में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिया जागरूकता का संदेशशासकीय कुसुम महाविद्यालय में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिया जागरूकता का संदेश
Spread the love

सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेड रिबन क्लब एवं रेड क्रॉस विंग के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार रघुवंशी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्राचार्य डॉ. रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में विश्व एड्स दिवस की वैश्विक थीम, इसके उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, इसके फैलने के तरीके, रोकथाम के उपाय तथा इसके प्रति समाज में आवश्यक संवेदनशीलता विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे एड्स संबंधी मिथकों को दूर करें और सही एवं वैज्ञानिक जानकारी को समाज तक पहुंचाएं।

रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड बानापुरा होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंची, जहां विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स से बचाव संबंधी स्लोगन और जनजागरूकता संदेशों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहन सिंह गुर्जर ने विद्यार्थियों को एड्स के लक्षण, संक्रमण के स्रोत और बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूकता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के संदेश को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए.के. यादव, डॉ. सुनील कुमार सोनी, डॉ. एस.के. झा, डॉ. जया कैथवास, विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, प्रेम नारायण परते, डॉ. रश्मि सोनी, डॉ. नवनीत कुमार सोनारे, डॉ. निधि छिपा सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अब तक की ख़बरें