जनजातीय गौरव दिवस पर जिलेभर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजितजनजातीय गौरव दिवस पर जिलेभर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
Spread the love

नर्मदापुरम। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

जिला अस्पताल के एनसीडी परिसर में सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में सिकल-सेल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, मुख स्वास्थ्य सहित विभिन्न जांचें की गईं। सभी जांचें पूरी तरह निशुल्क रहीं तथा जरूरतमंद मरीजों को दवाएं भी मुफ्त वितरित की गईं।

इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए और पात्र नागरिकों को योजना से जोड़ा गया। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने सराहा।

शिविर संचालन में डॉ. डी. सी. किंगर, आरएमओ डॉ. गजेंद्र यादव, एमडी डॉ. संदीप साहू, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनील जैन, एनसीडी नोडल डॉ. उदित भट्ट सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ये शिविर जनजातीय समुदाय सहित सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल साबित हुए।

अब तक की ख़बरें