कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में अनोखा रक्षाबंधन, छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध छात्राओं ने लिया संरक्षण का संकल्पकन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में अनोखा रक्षाबंधन, छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध छात्राओं ने लिया संरक्षण का संकल्प
Spread the love

कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में अनोखा रक्षाबंधन, छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध छात्राओं ने लिया संरक्षण का संकल्प

सिवनी मालवा नगर में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में इस बार कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं इको क्लब की छात्राओं ने भाई की कलाई पर नहीं, बल्कि वृक्षों पर राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के संरक्षण में, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कु. आकांक्षा पांडेय एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे के मार्गदर्शन में हुआ। छात्राओं ने वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि वे जीवनभर प्रकृति की सुरक्षा और हरियाली बचाने का प्रयास करेंगी।

प्राचार्य डॉ. धुर्वे ने छात्राओं की पहल की सराहना करते हुए कहा की “रक्षाबंधन केवल भाई-बहन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ाव और उसकी रक्षा का भाव भी सिखाता है। वृक्ष हमारे जीवन की धड़कन हैं और इनकी रक्षा करना हर किसी का कर्तव्य है।” इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पद्म शर्मा, डॉ. राकेश निरापुरे सहित संपूर्ण स्टाफ व छात्राएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम में वातावरण उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता से भर गया।