कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई ग्रामीणों की सुनवाई तो ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली सड़क
सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पीपलठोन के ग्रामीणों ने पंचायत द्वारा सड़क की मरम्मत न करने पर खुद ही सड़क की मरम्मत करके विभाग को आइना दिखाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 साल से बार-बार जनपद पंचायत सहित जनसुनवाई में भी शिकायत कर पुल सहित सड़क बनाने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग उनकी बातों को अनसुना कर रहा था। लिहाजा गाँव के लोगों ने इकट्ठे होकर खुद ही सड़क का निर्माण कर डाला है।
ग्रामीण धर्मेन्द्र केवट ने बताया की 1 वर्ष पहले पीडब्लूडी विभाग ने पुल बनाने के लिए नदी के पार गिट्टी पटकी थी। परन्तु निर्माण कार्य हुआ ही नहीं जिसके चलते गुरूवार को ग्रामीणों ने नदी में श्रंखला बना गिट्टी डाल आने जाने का रास्ता खुद ही बना लिया। नदी में पानी अधिक होने के चलते अभी काम बंद कर दिया गया है जैसे ही पानी कम होगा ग्रामीण पुनः काम प्रारंभ करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है वही नदी में से निकलने के बाद कीचड़ में से होकर गाँव में आना पड़ता था। जिसकी शिकायत हमने लोक निर्माण विभाग सहित जनपद पंचायत तथा जनसुनवाई में भी की थी। लेकिन विभाग द्वारा इस मार्ग की मरम्मत नहीं किया गया। लिहाजा अब गांववासियों ने स्वयं ही इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी ने बताया की ग्राम पंचायत पीपलठोंन का कार्य स्वीकृत हो चुका है। मैंने पीडब्लूडी विभाग के एसडीओ से भी इस बारे में बात की है उन्होंने बताया है की बारिश के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।