10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शिवराज पार्क में अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजनों ने किया योग10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शिवराज पार्क में अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजनों ने किया योग
Spread the love

10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शिवराज पार्क में अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजनों ने किया योग

सिवनी मालवा के शिवराज पार्क में आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में योग गुरु जीएस रघुवंशी ने सभी को योग कराया उन्होंने कहा की कि 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत के जीवनमूल्यों भारत की परम्परों और हमारी संस्कृति के लिए गौरव की बात हैं। दुनिया के देशों ने इसे स्वीकार किया हैं। हमे गौरवांवित होना चाहिए आने वाली पीढ़ी इस परम्परा को स्वीकारे और वो इस परम्परा को भारत और दुनिया में बांटे तब कही हम अपनी सनातन की परंपरा का गौरवगान कर पाएंगे।

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिवराज पार्क स्थित आयोजन में एसडीएम सरोज परिहार ने कहा की मै आप सभी को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देती हूँ। योग आसनों का अभ्यास करने से ताकत और लचीलापन विकसित होता है, साथ ही आपकी नसों को आराम मिलता है और आपका मन शांत होता है। आसन मांसपेशियों, जोड़ों और त्वचा, और पूरे शरीर – ग्रंथियों, नसों, आंतरिक अंगों, हड्डियों, श्वसन और मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं। योग के भौतिक निर्माण खंड आसन और सांस हैं।

वही भाजपा नेता रघुवीर राजपूत ने कहा की ये अवसर हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, जिनके प्रयास का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब सैंकड़ों देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जुड़े हैं तथा भारत की संस्कृति को, भारत की परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास कर रहें है। यह अपने पूर्वजों और विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा और कोई नहीं हो सकता।” इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित रहे।