शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नाहरकोला खुर्द में बकरी चोरी के आरोप में युवक पेड़ से बांधकर बेल्ट सहित रस्सी से पीटने का मामला सामने आया है। इसका एक विडियो रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि ग्रामीणों ने ही चोर को पकड़ने की सूचना शिवपुर थाने में दी थी।
इसके बाद पुलिस ने बकरी चोरी के आरोपी को ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ कर लाये थे। जहाँ उस पर धारा 151 की कार्रवाई कर जेल भेज दिया। विडियो में साफ़ देखा जा रहा है की बकरी चोरी के शक में युवक को किस तरह से पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा था।
शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की मंगलवार को ग्राम नाहरकोला से ग्रामीणों ने सूचना दी थी की चोरी की बकरी लेकर घूमता हुआ एक युवक को पकड़ रखा है जिसको थाने लाया गया था जिसका नाम राजकुमार निवासी ग्राम गाडरापुर तहसील टिमरनी था। जिसकी बकरी थी उसने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। जिसके चलते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा गया था। परन्तु युवक ने मारपीट होने जैसी कोई बात नहीं बताई थी। आज विडियो मिला है विडियो की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।