बैंक से रूपये निकाल घर जा रहे बुजुर्ग के गिरे थे 3 लाख रूपये: नाबालिग से जब्त कर पुलिस ने किये बुजुर्ग के सुपुर्दबैंक से रूपये निकाल घर जा रहे बुजुर्ग के गिरे थे 3 लाख रूपये: नाबालिग से जब्त कर पुलिस ने किये बुजुर्ग के सुपुर्द
Spread the love

सिवनी मालवा के जेल रोड पर बुधवार को एक बजुर्ग का रुपयों से भरा झोला गायब हो गया था जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने सिवनी मालवा थाने में की थी जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए रुपयों से भरा झोला ढूँढने में सफलता हासिल की है साथ ही 3 लाख रूपये सोमवार सुबह एसडीओपी राजू रजक ने बुजुर्ग रामसिंह लोवंशी को वापस लौटाए।

थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की दिनांक 21 मई 2024 को रामसिंह लोवंशी पिता नन्हेंलाल लोवंशी निवासी ग्राम तिनस्या ने आवेदन दिया था की भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा बानापुरा सिवनी मालवा से तीन लाख रुपये निकालकर उसे सिंदूरी रंग के झौले मे रखकर अपनी मोटर सायकल के हैंडल मे टांगकर ग्राम तिनस्या अपने घर जा रहे था, उनका झोला पाठक चौक तक उसकी गाड़ी मे टंगा था। पाठक चौक से लोखरतलाई नाके के बीच उसका झौला कही पर गिर गया जिसमे उसके तीन लाख रुपये रखे थे।

जिसको गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी राजू रजक के नेतृत्व मे रामसिंह लोवंशी के गिरे हुये तीन लाख रुपये की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने गैर-तकनीकी माध्यम सहित मुखबिरी सहायता से पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई की कुचबंदिया मोहल्ले सिवनी मालवा के चार नाबालिक लड़को को पैसो का बेग मिला है। जिन्होंने नासमझी मे उक्त पैसो को कही पर छुपा दिया है। जो मौके पर कुचबंदिया मोहल्ले सिवनी मालवा के चारो नाबालिक लड़को की धर पकड़ की गयी। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की उन्होंने बताया गया की उन्हे कुचबंदिया मोहल्ले मे ही बेग मिला था जो इतने सारे पैसो को देखकर कुछ समझ नहीं आ रहा था की इन पैसो का क्या करे इसलिए उन्होंने पैसो को आपस मे बाँटकर अपने घर मे छुपा दिये थे। जो पुलिस टीम को छुपाई गयी जगह पर पैसे एवं बेग मिल गया। जो रामसिंह लोवंशी के बताए अनुसार था। जिसमे तीन लाख रुपये नगदी रखे थे, जो उक्त तीन लाख रुपये पुलिस द्वारा रामसिंह लोवंशी के सुपुर्द किये गए।