सिवनी मालवा की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कृषि शाखा से मंगलवार दोपहर 3 लाख रूपये निकाल अपने ग्राम तिनस्या जा रहे एक बुजुर्ग की बाइक से रुपयों से भरा झोला गायब हो गया। पूरी घटना जेल रोड पाठक चौक के पास की बताई जा रही है। पाठक चौक से आगे जाने के बाद बुजुर्ग को बाइक पर रुपयों से भरा झोला दिखाई नहीं दिया जिसके बाद बुजुर्ग रामसिंह लौवंशी ने बाइक रोक आसपास देखा पर कही झोला दिखाई नहीं दिया।
जिस पर बुजुर्ग ने सिवनी मालवा थाने पहुँच पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते की उपनिरीक्षक नरेन्द्र लिल्लोरे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही जेल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए परन्तु जहाँ घटना हुई वहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरे पुलिस को नहीं मिले।
पूरे मामले की लिखित शिकायत बुजुर्ग रामसिंह लौवंशी पिता नन्हेलाल लौवंशी ने सिवनी मालवा थाने में भी की है जिसमे उन्होंने बताया है की मै स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा से 3 लाख रूपये निकाल आ रहा था मेरी बाइक पर सिन्दूरी रंग का झोला टंगा हुआ था जिसमें रूपये रखे हुए थे जेल रोड स्थित पाठक चौक से लोखरतलाई नाके के बीच से रूपये का झोला गायब हो गया। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की एक बुजुर्ग ने सिवनी मालवा थाने पर आकर उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी थी जिस पर पुलिस बल भेजा गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।