सिवनी मालवा नर्मदापुरम-हरदा बायपास पर शुक्रवार को बराखड़ रोड के पास एक चलती हुई हौंडा ग्राजिया स्कूटी में आग लग गई। आग तेजी से भड़की और उसने स्कूटी को देखते ही देखते जला दिया। स्कूटी चला रहा बालक इस हादसे में बाल-बाल बच गया। बालक के परिजन गोलू महाराज ने बताया की उन्होंने बच्चे को बराखड किसी काम के लिए भेजा था तभी रास्ते में अचानक स्कूटी में आग लग गई। जैसे ही स्कूटी में आग लगी बालक स्कूटी से कूद गया उसके बाद कुछ ही मिनटों में स्कूटी धूं-धूं कर जल उठी।
दूधिया बड़ कॉलोनी निवासी गोलू महाराज का बालक स्कूटी पर सवार होकर ग्राम बराखड़ जा रहा था। बराखड़ रोड पर पहुँचने से पहले ही स्कूटी में पीछे की ओर आग लग गई। स्कूटी में आग का पता लगते ही बालक स्कूटी से कूद गया। इसके बाद ही पूरी गाड़ी में आग फैल गई। बालक के गाड़ी से उतरते ही आग तेज हो गई और पूरी गाड़ी जलने लगी। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्कूटी में आग लगने की जानकारी मिलने पर आसपास के राहगीर भी रुक गए। लेकिन जब तक आग बुझा पाते तब तक पूरी स्कूटी जल चुकी थी।