अंगूर से भरा पिकअप वाहन पलटा: सड़क पर फैले पिकअप में भरे अंगूर, ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं आम लोगअंगूर से भरा पिकअप वाहन पलटा: सड़क पर फैले पिकअप में भरे अंगूर, ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं आम लोग
Spread the love

अंगूर से भरा पिकअप वाहन पलटा: सड़क पर फैले पिकअप में भरे अंगूर, ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं आम लोग

सिवनी मालवा विधानसभा के ग्राम धरमकुंडी से इटारसी मार्ग पर ग्राम ढाबा कला के पास अंगूर से भरी एक पिकअप पलट कर सड़क किनारे गिर गई। जिसमें पिकअप में भरे अंगूर बिखर गए, अंगूर बिखरने से फल कारोबारी को खासा नुकसान हुआ है। ग्राम वासियों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर सड़क के शोल्डर नहीं भरे गए हैं जिसके कारण आये दिन यहां हादसे होते रहते हैं। सड़क ठेकेदार द्वारा की जा रही है लापरवाही का खामियाजा आम लोगों की जान पर बन जायेगा इसे समझने को कोई तैयार नहीं है। शायद, ठेकेदार भी कोई बड़ी और गंभीर दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

धर्मकुंडी से इटारसी मार्ग बहुत मुश्किल से और कई सालों में पूरा हुआ है फिर भी अनेक स्थान ऐसे हैं जहां पर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है, जहां काम करने की आवश्यकता है। यही नहीं ठेकेदार द्वारा शोल्डर भी नहीं भरे गए हैं। जिससे वाहन यदि नीचे उतर जाते हैं तो सोल्डर में पड़े गड्ढे के कारण वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। पहले भी वाहन पासिंग में कई बार बाइक सवार हादसों के शिकार हो चुके हैं। धर्मकुंडी से इटारसी मुख्य मार्ग, पर जगह-जगह पर कई कार्य अधूरे पड़े हुए हैं।

पीपलढाना नहर के पास भी, अधूरा काम पड़ा हुआ है इसी के साथ पूरे मार्ग पर शोल्डर भर जाना बाकी है। जिसके अभाव में आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है। इनकी मरम्मत किया जाना शेष है। ग्रामीणों ने मांग की है की जल्द से जल्द सड़क का सुधार कार्य किया जाना चाहिए जिससे की आये दिन होने वाले हादसों को रोका जा सके। ग्राम के विनोद बारिबा ने बताया कि अब ग्रामीण जन प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जन आंदोलन के लिए आतुर हो रहे हैं क्योंकि आवेदन और निवेदन करने के बाद भी पिछले 5 सालों से कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।