सिवनी मालवा के ग्राम सोताचिकली के पास बड़ी नहर में मंगलवार दोपहर एक शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने शव को नहर से निकाल उसकी शिनाख्त चेतन पिता विष्णु प्रसाद उइके उम्र 20 वर्ष निवासी हरदा के रूप में की है। उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया की मृतक दीपक उइके अपने रिश्तेदार के यहाँ पथरोटा थाना अंतर्गत आने वाले गाँव में शादी समारोह में गया था।
जहाँ से वो अपने मित्रों के साथ सोमवार को नहर में नहाने के लिए चला गया था, उसे तैरना नहीं आता था। नहर में पानी अधिक होने के चलते वो पानी के बहाव में बह गया। परिजनों ने दीपक की गुमशुदगी भी पथरोटा थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही एसडीआरऍफ़ की टीम सहित पुलिस दीपक की तलाश कर रही थी।
पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया की सोमवार को दीपक उइके के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उक्त युवक का का शव मंगलवार लप सोताचिकली के पास की बड़ी नहर में मिला है। शव को सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।