लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा की सीट के लिए वोटर आज अपना सांसद चुनेंगे। सिवनी मालवा विधानसभा में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे है। शाम 6 बजे के बाद कैंडिडेट का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। चार जून को काउंटिंग में खुलासा होगा कि किसकी किस्मत खुलेगी।
नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर भाजपा से किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी प्रत्याशी है तो कांग्रेस ने संजय शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सुबह 7 बजे से सिवनी मालवा विधानसभा 136 के 318 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई जो की शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।
पुलिस प्रशासन के मुताबिक चुनाव को स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी होगी। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस रहेगी। गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। तेज गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों पर टेंट लगाये गए है साथ ही पानी तथा कूलर की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान करने आने वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
बीएलओ तथा पुलिस अधिकारी में हुई बहस
सिवनी मालवा के मतदान केंद्र 77 पर बीएलओ तथा पुलिस अधिकारी में जमकर बहस हो गई। पुलिस अधिकारी का कहना था की हमारे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा है की बीएलओ मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बैठेंगे जबकि बीएलओ का कहना था की हमें मतदान केंद्र पर ही बैठने का कहा गया है क्यूंकि मतदाताओं की समस्या का समाधान हमें ही करना है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट से तथा बीएलओ ने अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट से चर्चा की जब दोनों को बातों से हल नहीं निकला तो पुलिस अधिकारी के द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी सरोज परिहार से चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा की बीएलओ मतदान केंद्र में ही रहेगा वो अन्दर बाहर भी जा सकता है। जिस पर पूरा मामला शांत हुआ।