महिला बाल विकास विभाग ने चलाया नॉक द डोर अभियान: मतदान के लिए घर-घर डाले गए पीले चावलमहिला बाल विकास विभाग ने चलाया नॉक द डोर अभियान: मतदान के लिए घर-घर डाले गए पीले चावल
Spread the love

सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को महिला बाल विकास विभाग सेक्टर सतवासा के ग्राम बघवाड़ा खुटवासा, छापरखेड़ा, हिरनखेड़ा भड़गचिकली तथा घुमड़देव में नॉक द डोर अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया। मतदान की उल्टी गिनती प्रारंभ होते ही कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदान जागरूकता समूह के साथ मिलकर देखी गई। जिसमें मतदान केंद्र पर छाया की व्यवस्था, कुर्सी की व्यवस्था, सभी को मतदाताओं को पर्चिया प्रदाय की जा चुकी है अथवा नहीं, फर्स्ट एड की व्यवस्था, ठंडा पानी, कूलर आदि की व्यवस्था तथा पोलिंग पार्टी को खाने की व्यवस्था के संबंध में पोलिंग बूथ जागरूकता दल से चर्चा की गई।

पर्यवेक्षक सुचित्रा राजावत महिला बाल विकास विभाग ने समझाइस दी की सबसे जरूरी यह है कि 26 अप्रैल को सभी मतदान केदो में 100% मतदान हो। कोई भी मतदाता छूटे ना इस हेतु भी विशेष प्रयास अंतर्गत ऐसे परिवार जहां बारात कहीं जा रही हो उन्हें मिलकर समझाइस दी गई की आपको बिना मतदान किये बारात नहीं ले जानी है। इस हेतु आपको केंद्र पर बिना लाइन लगे मतदान की सुविधा दी जाएगी। तथा ऐसे मतदाता जिनके यहां पर बारात आनी है उन्हें समझाइस दी गई की आपको भी किसी भी प्रकार की असुविधा मतदान दिवस के दिन नहीं होगी। आप को कोई लाइन नहीं लगना होगी तथा उनसे मतदान में उपस्थित होने का समय पूछ कर स्लॉट बुक किया गया।

साथ ही 26 अप्रैल को होने वाली शादियों में बाहर जाने वाले मतदाता का सर्वे किया गया। उनको भी प्रेरणा दी गई लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति जरूर दें। “शादी में चाहे ना जा पाए मतदान करने अवश्य जाएं” के संदेश के साथ घर-घर पीले चावल डाले गए। तथा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। संबंधित ग्राम में सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम शिक्षक पोलिंग बूथ जागरूकता जागरूकता दल सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रही।