आकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत:खेत से लौटते वक्त हुआ हादसाआकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत:खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा
Spread the love

आकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत:खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा
सिवनी मालवा के आदिवासी ग्राम नर्री में रविवार रात को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक खेत से लौटकर घर आ रहा था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा देर रात युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सहायक उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया की महेंद्र पिता अमर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नर्री रविवार रात खेत से लौटकर घर आ रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मृतक का पीएम कराया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ ब्रजेश राजपूत ने बताया की रविवार रात को ग्राम नर्री से महेंद्र सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष को अस्पताल लाया गया था जांच करने पर पता चला की उसकी पहले ही म्रत्यु हो गई थी। मृतक का पीएम किया जा रहा है। आपको बता दें की रविवार रात सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी।