ITI की छात्राओं ने मेहंदी के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नर्मदापुरम के शासकीय संभागीय आईटीआई में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आईटीआई की छात्राओं के द्वारा मेहंदी एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेहंदी एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।