उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर भले ही कितना हाईटेक हो जाए, यहां की व्यवस्थाएं कितनी ही चाक-चौबंद कर ली गई हों, लेकिन भगवान के दर्शन के नाम पर रुपए ऐंठने की घटनाएं अनवरत यहां जारी हैं। ऐसा ही एक मामला उज्जैन में फिर से सामने आया है। जहाँ छत्तीसगढ़ के भिलाई से उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए आई महिला के साथ पैसे लेकर दर्शन करवाने का कहा गया। महिला द्वारा पैसे देने के बाद भी दर्शन ना हो पाने पर मामला महाकाल थाने पहुंच गया।
भिलाई की महिला से मंदिर में सुरक्षा गार्ड की नोकरी कर रहे दो गार्डों के द्वारा दर्शन करवाने के नाम पर पैसे ऐठने का घटना क्रम सामने आया है। बताया जाता है की निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल के गार्डों द्वारा महिला से शयन आरती के दर्शन करवाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति 500 रुपए लिए थे और इसके बाद भी दर्शन नहीं करवाए गए।
महिला ने गार्ड को यूपीआई के माध्यम से 500 रुपए दो बार डाले थे। यानी महिला ने 1 हजार रुपए गार्ड को ऑनलाइन पैसे दिए। जब पैसे देने के बाद भी शयन आरती के दर्शन नहीं हो सके तो महिला ने मंदिर समिति और फिर महाकाल थाने में शिकायत की दर्ज करवाई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मंदिर में निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल के लिए काम करने वाले दोनो सुरक्षा गार्डों पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।