इटारसी पुलिस की कार्रवाई: 315 बोर देशी कट्टा एवं दो नग ज़िंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तारइटारसी पुलिस की कार्रवाई: 315 बोर देशी कट्टा एवं दो नग ज़िंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा आचार संहिता का पालन करने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते गुरूवार को इटारसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक युवक देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह के निर्देशन में तथा इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित की गई टीम द्वारा एक 315 बोर देशी कट्टा मय दो नग जिंदा कारतूस के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक डा० गुरकरण सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आषुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 21 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान व हुलिए के आधार पर आरोपी राहुल पिता कैलाश कुचबंदिया निवासी गरीबी लाइन इटारसी के कब्जे से न्यू गरीबी लाइन इटारसी से एक 315 बोर देशी कट्टा मय दो नग जिंदा कारतूस के पकड़ा है।

आरोपी के पास से देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस अवैध पाए गए जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आयुध अधिनियम का पाए जाने से थाना पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के पालन में इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। तथा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी। पूरी कार्रवाई के दौरान निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि विशाल नागवे, सउनि. संजय रघुवंशी, प्र.आर. प्रदीप चौधरी, राजेश पवार, हरीश डिगरसे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।