आदर्श आचार संहिता लागू: प्रशासन ने शहर में लगे राजनीतिक दलों के झंडे और बैनर-पोस्टर हटाएआदर्श आचार संहिता लागू: प्रशासन ने शहर में लगे राजनीतिक दलों के झंडे और बैनर-पोस्टर हटाए
Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत सिवनी मालवा नगर में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक एवं निजी स्थान पर लगे राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टर बैनर आदि को हटाने की कार्रवाई नगर पालिका तथा राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। रविवार को सिवनी मालवा सहित बानापुरा में प्रशासन और नगर पालिका परिषद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे राजनितिक बैनर पोस्टर आदि को हटाया।

वहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद तहसीलदार राकेश खजूरिया, नगर पालिका प्रभारी सीएमओ अमर सिंह उइके ने सिवनी मालवा नगर के प्रमुख मार्गों चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस तरह की सभी जगह से पोस्टर बैनर जो कि नियम विरुद्ध लगे हुए हैं उन्हें हटाने के निर्देश दिए।

तहसीलदार राकेश खजूरिया ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जगह आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के पालन के लिए नगर के सभी चौक-चौराहों एवं सरकारी भवनों पर लगे बैनर पोस्टर एवं झंडे निकालने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नगर में चौक चौराहों पर लगे शिलान्यास बोर्ड को ढांकना शुरू कर दिया गया है। प्रभारी सीएमओ अमर सिंह उइके ने बताया की आज बानापुरा काम्प्लेक्स, बानापुरा ब्रिज सहित कृषि उपज मंडी के साथ साथ कई स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर निकाले गए है और शिलान्यास को ढंका जा रहा है।