बिजली के तारों से हुई स्पार्किंग से लगी आग, 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर हुई राखबिजली के तारों से हुई स्पार्किंग से लगी आग, 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर हुई राख
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील के ग्राम पथाड़ा में रविवार सुबह गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से करीब 5 एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई थी, जिस कारण उसकी लगभग 5 एकड़ से अधिक फसल जल गई है। आग लगने की जानकारी मिलते ही खेत मालिक सहित ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई जब तक फायर बिग्रेड पहुंची तब तक लगभग 5 एकड़ में लगी फसल राख हो गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे उन्होंने बताया की ग्राम पथाड़ा के एक किसान गोविन्द सिंह राजपूत के खेत में गेहूं की फसल कट चुकी थी उस खेत में बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से नरवाई में आग लगी जो की किसान ब्रजेश पिता शिवनारायण जाट तथा नीरज सिंह पिता देवीसिंह राजपूत की खड़ी फसल तक पहुँच गई। जब तक घटना स्थल पर फायर बिग्रेड की गाडी आई तब तक लगभग 5 एकड़ की फसल जल चुकी थी। पुलिस ने किसानो की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

पीड़ित किसानो ने बताया की खेत में लगे बिजली तारों में स्पार्किंग होने से पास के ही खेत की नरवाई में आग लगी जो की हमारे खेतों तक पहुँच गई। पूरी घटना में 2 किसानो की लगभग 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची पूरे खेत की फसल जल चुकी थी। बार-बार वह बिजली अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी आंखें बंद कर गरीब किसानों का नुकसान देख रहे हैं।