Printing Press संचालकों ने सौंपा ज्ञापन, नपा पर बाहर के व्यक्ति को कम रेट में टेंडर देने का आरोपPrinting Press संचालकों ने सौंपा ज्ञापन, नपा पर बाहर के व्यक्ति को कम रेट में टेंडर देने का आरोप
Spread the love

सिवनी मालवा नगर के Printing Press प्रिंटिंग प्रेस संचालकों ने शनिवार शाम तहसील कार्यालय पहुँच एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार राकेश खजूरिया को सौंपा। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया की विगत दिवस नगर पालिका द्वारा होर्डिंग के टेंडर निकाले गए थे जिसमे नगर पालिका के द्वारा कम रेट में टेंडर बाहर के किसी व्यक्ति को दे दिया गया।

सौंपे गए ज्ञापन में Printing Press प्रिंटिंग प्रेस संचालकों ने बताया की हम सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालक सिवनी मालवा में प्रिंटिंग प्रेस का काम करते है। नगर पालिका द्वारा कुछ दिन पूर्व नगर में लगे होर्डिंग का टेंडर निकाला गया था। जिसकी ओपन बोली लगाई गई थी। ओपन बोली में शहर के ही नागरिक अमित यादव द्वारा 4 लाख रुपए की बोली लगाकर टेंडर अपने नाम कर लिया गया था। परंतु एक साजिश के तहत अमित यादव का टेंडर निरस्त करके लिफाफे बंद टेंडर भरवाए गए। जिसमे पिछली बार से कम रेट में, बाहर के किसी व्यक्ति को 2 लाख 22 हजार में टेंडर दिया गया।

इस से हम सभी Printing Press प्रिंटिंग प्रेस संचालक आहत है। हम सभी की मांग है की सिवनी मालवा के लोकल नागरिक को टेंडर दिया जाए और वर्तमान में जो लिफाफा बंद टेंडर हुआ है उसे निरस्त किया जाए। अगर टेंडर निरस्त नहीं किया जाता है तो हम सभी आंदोलन करने पर विवश रहेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।