सिवनी मालवा पत्रकारों ने तहसीलदार को सौंपा नगरीय प्रशासन आयुक्त व कलेक्टर के नाम ज्ञापन
सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा नगर पालिका में चल रही अनियमितताओ को सामने लाने पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा 14 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को पार्षदा व कर्मचारियों के साथ मिलकर राजस्व विभाग की भूजल मद की भूमि पर नगर पालिका द्वारा बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर मीडिया पर भ्रम फैलाने व छवि धूमिल करने की झूठी शिकायत की गई थी। जिसको लेकर सिवनी मालवा के पत्रकारों ने तहसीलदार को नगरीय प्रशासन आयुक्त व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में आरटीआई से प्राप्त जानकारी की छायाप्रति भी दी गई है।
पत्रकारों का कहना है कि राजस्व रिकार्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बराखड़ कला की खसरा नंबर 9 की भूमि जो राजस्व रिकार्ड में भूजल मद की भूमि के नाम पर है। इस मामले को लेकर नगर पालिका में आरटीआई लगाकर भूमि के आवंटन व निर्माण की अनुमति की जानकारी मांगी गई थी। जिस पर नगर पालिका आरटीआई के जबाव में आवंटन व निर्माण संबंधित अनुमति की जानकारी नहीं दे पाई। जिसपर नगर पालिका द्वारा बिना किसी अनुमति के कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा भूमि मिलने के पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जोकि अवैध है। बिना भूमि मिले और बिना सक्षम अनुमति के आमजन के टैक्स के पैसों का दुरूपयोग नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मीडिया को दी गई बाईट में पूर्व में भी इस तरह निर्माण कार्यो के होने का उल्लेख किया गया है, जो कि नियम विरूद्ध हुए है। सात दिवस में मामले की उच्च स्तर पर जांच की जाए। साथ ही इस जांच की जानकारी भी मीडिया को उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है। इस अवसर पर विजयसिंह ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी, केके यदुवंशी, शशांक मिश्रा, अरूण कश्यप, नकुल मालवीय, शुभम शर्मा, हर्ष चांद्रायण, अमित शर्मा, विपिन मालवीया सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।