उषा मरावी होंगी सिवनी मालवा की थाना प्रभारी, जारी हुआ आदेशउषा मरावी होंगी सिवनी मालवा की थाना प्रभारी, जारी हुआ आदेश
Spread the love

नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिवनी मालवा थाने में फेरबदल करते हुए सिवनी मालवा थाने का प्रभार निरीक्षक उषा मरावी को सौंपा है। वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती का पदोन्नति के बाद तबादला हो गया था। जिसके बाद शनिवार को उषा मरावी को सिवनी मालवा थाना प्रभारी बनाए जाने का आदेश जारी किया गया है।

आपको बता दें की उषा मरावी पूर्व में सिवनी मालवा थाना प्रभारी रह चुकी हैं। वर्तमान में वे नर्मदापुरम जिले में यातायात थाना प्रभारी थी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के द्वारा जिले में 5 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। वर्तमान परिस्थिति में जो आगामी लोकसभा चुनाव होना है, उसको लेकर ये फेरबदल किया गया है।