शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नवलगाँव एक युवक ने चरित्र शंका पर पत्नी को कुल्हाड़ी के बेसे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फ़रार हो गया। घटना की जानकारी महिला के भाई ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विवेक यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसके बाद मौका पंचनामा बना महिला के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लाया गया।
मृतिका के भाई अनिल पिता प्रेमसिंह चौहान ने बताया की मेरी बहन सलिता चौहान की शादी करीब सात आठ साल पहले गांव के अंकित कौरकू के साथ हुई थी। मेरे जीजा अंकित और बहन सलिता दोनों रामदास कीर के ईट के भट्टे पर ईट बनाने का काम करते थे और वही भट्टे के पास बनी टपरिया में ही रहते थे। सलिता पर मेरा जीजा चरित्र की शंका करता था इसी बात को लेकर मेरे जीजा औऱ सलिता की आये दिन लडाई होती रहती थी पहले मैने भी मेरे जीजा को समझाया था लेकिन उनका विवाद चलता रहता था।
गुरूवार रात को मुझे गाँव से फ़ोन आया और बताया की तेरा जीजा तेरी बहन के साथ मारपीट कर रहा है आकर समझा दे। तो मै मेरे जीजा अंकित की टपरिया पर गया औऱ देखा मेरे जीजा ने सीधे हाथ मे रखी कुल्हाड़ी के बेसे से मेरी बहन को मार रहा था। फिर मैने मेरे जीजा को अलग किया तो वह मुझसे छुटकर भाग गया। मैने देखा मेरी बहन की सांस नही चल रही थी वह मेरे जीजा की मारपीट से आई चोट के उसकी मौत हो गई थी। फिर मैने मेरे परिवार वालो को बताया फिर सुबह मैने पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की मृतिका का पति अंकित मृतिका के चरित्र पर शंका करता था जिससे आये दिन उनकी लड़ाई होती थी। घटना की रात को भी दोनों की किसी बात पर से विवाद हुआ था। जिस पर आरोपी अंकित ने उसकी पत्नि को मार फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।