सिवनीं मालवा एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को नगर के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में पीजी विषय एमएससी Msc subject प्रारंभ करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रभारी प्राचार्य को दिए ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने नए सत्र 2024-25 से महाविद्यालय में पीजी विषय एमएससी प्रारंभ किए जाने की मांग की।
एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन यादव ने बताया कि सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में पूरी तहसील के छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते हैं। परंतु जिन छात्र-छात्राओं के द्वारा बीएससी में दाखिला लिया जाता है, उन्हें बीएससी करने के बाद शहर से बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है। हमारी मांग है की सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में ही एमएससी संकाय प्रारंभ किया जाए, जिससे कि छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए बाहर दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़े। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की यदि जल्द हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो छात्र संगठन उग्र आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया की महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने आश्वासन दिया है की अगले सत्र से सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में एमएससी संकाय Msc subject प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर अनुराग रघुवंशी, दीपक कुशवाहा, जतिन जाट, मोहित शर्मा, अनुराग कुशवाहा, हर्ष लोवंशी, नरेंद्र गौर अमित रघुवंशी , विनायक,देवेंद्र कुचबंदिया , विशाल, अंकित, रवि, प्रियांश,वीरेंद्र, आदर्श शर्मा उपस्थित रहे।