सोमवार देर रात सिवनी मालवा में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिवनी मालवा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। जैसे ही चिल्लाने की आवाज आई पास खड़े पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। छोटा भाई भी बड़े भाई को घायल अवस्था में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। लेकिन जैसे ही उसे मृत घोषित किया आरोपी भाई को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।
पूरा मामला तहसील कार्यालय के सामने का बताया जा रहा है मृतक की माँ ने बताया की उसका बड़ा बेटा उससे झूमाझटकी कर रहा था तभी छोटा बेटा आया और गुस्से में उसने बड़े बेटे के धक्का दे दिया जिससे उसके पेट में टीन घुस गया। वही चिकित्सक ब्रजेश राजपूत ने बताया की विकास नामक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था वो खून में लथपथ था। जांच की तो पता चला की उसकी मृत्यु हो चुकी है उसे किसी धारदार हथियार से मारा गया है।
थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया की विकास यदुवंशी नशे का आदी था पहले भी उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। घटना से पहले विकास की माँ ने उसे बाजार से सामान लाने का कहा जिस पर वो अपनी माँ से विवाद करने लगा। जब उसका भाई नितिन यदुवंशी उसे समझाने लगा तो वो उससे भी विवाद करने लगा। जिस पर गुस्से में नितिन ने तहसील कार्यालय के सामने ही अपने भाई पर किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जिससे विकास यदुवंशी की मौत हो गई। पुलिस के द्वारा नितिन यदुवंशी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। वही मृतक का पीएम कराया जा रहा है।