दिलीप पाल / आमला – सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ पर शुक्रवार की शाम एक पुलिसकर्मी ने दो बार बंदूक तानी दी थी। यह घटना तब हुई जब सासंद कमलनाथ शिकारपुर हवाई पट्टी से अपने प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। उस समय ही कमलनाथ पर बंदूक तानी गई इसके विरोध में आज पूर्व नपाध्यक्ष मनोज मालवे के नेतृत्व में डीजीपी भोपाल के नाम थाना प्रभारी शिवकुमार यादव को ज्ञापन सौपा है । ज्ञापन में उल्लेख है की सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ पर शुक्रवार की शाम एक पुलिसकर्मी ने हवाई पट्टी पर दो बार बंदूक तानी दी। पुलिसकर्मी द्वारा रायफल तानकर जान से मारने की कोशिश की गई। सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक की गई है ऐसे में कोई भी सुरक्षाकर्मी जानलेवा हमला कर सकता है सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ को मारने की यह एक साजिश रची जा रही है जल्द ही अगर सुरक्षाकर्मी पर सख्त कार्यवाही नही की गई तो काग्रेस उग्रआंदोलन करेगी । इस मौके पर ब्लाक काग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष देशमुख, नगर अध्यक्ष संजय साहू , पूर्व नपाध्यक्ष शाबिर शाह, जिला महामंत्री मनोज देशमुख, प्रकाश तायवड़े, प्रिंस साहू, शेख आबिद, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी, विमल बेले, निक्की ठाकुर, छन्नू बेले, नरेंद्र यादव , राजेश सूरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में चूक की कड़ी निंदा कर कांग्रेसियों ने कार्यवाही की मांग कर सौंपा ज्ञापन।
संजीव डोंगरे ( सारनी-बैतूल ) 09425006543 sanjeevdongre2379@gmail.com